राष्ट्रीय
04-Dec-2025


-पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात, हर तरफ रखी जा रही कड़ी नजर औरैया,(ईएमएस)। एनआईए ने रात यूपी के औरैया में बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप और एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के संचालक के घर समेत उनके सभी प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई आधी रात के बाद गोपनीय तरीके से की गई, जिसमें करीब 15 टीमें शामिल हैं। पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। हर तरफ कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इन टीमों ने कारोबारी के घर, पेट्रोल पंप और इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की जांच की। इस कार्रवाई से आसपास के क्षेत्रों में हलचल तेज हो गई है। अधिकारी अभी किसी भी पहलू पर आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं, जबकि छापेमारी देर रात से लगातार जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही जानकारी साझा की जाएगी। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार तड़के एनआईए की टीमें अलग-अलग स्थानों पर पहुंची हैं। स्थानीय पुलिस के सहयोग से तलाशी ली जा रही है। कानपुर देहात क्षेत्र में भी एक पेट्रोल पंप पर छापा मारा। सुबह-सुबह एनआईए के ऐक्शन से हड़कंप की स्थिति है। पेट्रोल पंप पर टीम ने ऑफिस, स्टोरेज एरिया और रिकॉर्ड रूम की गहन तलाशी ली। पुलिस ने छापे वाली जगह को घेरे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और प्रबंधन से पूछताछ की जा सकती है। खबर लिखे जाने तक एनआईए की कार्रवाई जारी थी। सिराज/ईएमएस 04दिसंबर25