-साइबर ठगों ने बनाया शिकार, पीड़ित ने शिकायत पर पुलिस कर रही जांच पटना,(ईएमएस)। साइबर फ्रॉड ने एआई को हथियार बना लिया है। बिहार के मुजफ्फरपुर के एक व्यक्ति से भाई की आवाज में फोन करके लाखों की ठगी की। बोचहां थाना के भगवानपुर घोंचा निवासी मोहम्मद रियाज अहमद को साइबर फ्रॉड ने अपना शिकार बनाया। पीड़ित ने साइबर थाना में मामले की शिकायत की है। वीजा समाप्त होने का बहाना बनाकर रुपए मंगवाए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित रियाज ने पुलिस को बताया है कि उसका फुफेरा भाई सऊदी अरब में नौकरी करता है। सोशल मीडिया पर उसके नाम की फर्जी आईडी से एक कॉल आया। साइबर शातिर उसका फुफेरा भाई बनकर बात कर रहा था। एआई से शातिरों ने फुफेरे भाई की आवाज की नकल की। इस वजह से रियाज को शक नहीं हुआ। कॉल करने वाले ने रियाज से उसका अकाउंट नंबर मांगा और बोला कि साढ़े तीन लाख रुपए भेज रहा है। कुछ देर बाद सउदी अरब के एक बैंक की पर्ची भेजी गई, जिसमें साढ़े तीन लाख रुपए जमा कराने का जिक्र था। इसके बाद फिर कॉल आई कि कल तक ये रुपया उसके खाते में आ जाएगा। इसके बाद रियाज को फिर उसी आईडी से मैसेज आया कि वह इमीग्रेशन ऑफिस जा रहा है, क्योंकि उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। उसका वीजा आज ही समाप्त हो रहा है। इसे रिन्यू कराना होगा। इसके बाद मैसेज में एक नंबर भेजा गया। बोला कि यह एजेंट का नंबर है, इससे बात कर मेरी मदद करो। व्हाट्सएप पर उक्त एजेंट से बात हुई तो उसने कहा कि वीजा रिन्यू कराने में 1.65 लाख लगेंगे। ठग ने रियाज को स्कैनर भेजकर उसपर 1.65 लाख रुपए डालने को कहा। भाई की मदद करने रियाज ने जल्दी में ये रुपए भेज दिए। कुछ देर बाद उसने अपने फुफेरे भाई के व्हाट्सएप पर कॉल कर बात की तो पता चला कि रियाज साइबर ठगों के जाल में फंस गया। रियाज ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब इस मामले में जांच कर कर रही है। सिराज/ईएमएस 04दिसंबर25