चेतावनी : कांग्रेस पार्षद दल ने किया प्रदर्शन जबलपुर, (ईएमएस)। टैक्स वसूली एवं मकान मेपिंग को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में कांग्रेस पार्षद दल ने निगम परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष श्रीमती शगुफ्ता उस्मानी, गुड्डू नवी एवं सचेतक अयोध्या तिवारी ने बताया कि विगत दिनों महापौर परिषद (एमआईसी) की बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों के माध्यम से टैक्स वसूली अभियान चलाने की स्वीकृति प्रदान करने तथा संभाग क्रमांक 13 से पायलट प्रोजेक्ट के तहत टैक्स वसूली एवं मकान मेपिंग अभियान चलाने के संबंध में कांग्रेस पार्षद दल ने महापौर परिषद के इस निर्णय का निगम परिसर में घोर विरोध किया। कांग्रेस पार्षद दल द्वारा सदन की आगामी बैठक में इस निर्णय का विरोध किया जायेगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इसके पहले नगर निगम परिसर से लेकर सड़क तक इसकी लड़ाई लड़ी जायेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि महापौर की टैक्स वसूली प्राइवेट हाथों मे सौंपने की अपनी मंशा एमआईसी की बैठक में इस प्रस्ताव के स्वीकृति के बाद ही जाहिर हो चुकी है। वैसे तो शहर का प्रत्येक नागरिक जागरूक और सजग है और ईमानदारी से टैक्स जमा करता हैं। अगर कुछ प्रतिशत लोग टैक्स नहीं देते तो निगम द्वारा कानून के दायरे में रहते हुए कार्रवाई करने का अधिकार है लेकिन प्राईवेट लोगों से वसूली की मंशा रखना महापौर और उनकी परिषद लोगों से बाहुबल के माध्यम से टैक्स वसूली करेगी या दबाव बनाकर गुण्डागर्दी करेगी। जबकि 16 संभागीय कार्यालयों में आरआई एवं टैक्स कलेक्टर तथा नोटिस सर्वरों की पर्याप्त संख्या हैं। जिनसे कार्य लिया जा सकता है। कांग्रेस पार्षद दल ने दो टूक कहा कि कांग्रेस आउटसोर्स के माध्यम से टैक्स वसूली निर्णय लेने के प्रस्ताव को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि इस प्रस्ताव को वापिस नहीं लिया जाता है तो आगे और भी उग्र आन्दोलन किया जायेगा। बुधवार के विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा उपनेता प्रतिपक्ष श्रीमती शगुफ्ता उस्मानी, गुड्डू नबी, सचेतक अयोध्या तिवारी, पार्षद वकील अंसारी, श्रीमती प्रीति अमर रजक, गुलाम हुसैन, याकूब अंसारी, अख्तर अंसारी, गुड्डू तामसेतवार, हर्षिद यादव, अनुपम जैन, शफीक हीरा एवं प्रमोद पटेल उपस्थित रहे। सुनील साहू / मोनिका / 04 दिसंबर 2025