अररिया,(ईएमएस)। बिहार के अररिया के नरपतगंज में बीपीएससी शिक्षिका शिवानी वर्मा की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात खाबदा कन्हैली गांव में शिव मंदिर के पास हुई, जहाँ शिवानी मध्य विद्यालय कन्हैली में पढ़ाती थीं। शिवानी वर्मा, मध्य विद्यालय कन्हैली में शिक्षिका थी। वे उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की निवासी थी। उनके पिता यूपी पुलिस में सर्किल इंस्पेक्टर (पुलिस अधिकारी) हैं। उनकी दो बहनें भी बिहार में सरकारी शिक्षिका हैं। शिक्षिका की छोटी बहन जूली ने स्कूल के एक शिक्षक रंजीत कुमार वर्मा पर शादी के लिए दबाव डालने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शिवानी की छोटी बहन ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जूली के अनुसार, एक साल पहले शिवानी के ही स्कूल के शिक्षक रंजीत ने उनकी बहन पर शादी करने के लिए बहुत दबाव डाला था, जिसे शिवानी ने मना कर दिया था। मना करने पर रंजीत ने शिवानी को जान से मारने की धमकी दी थी। जूली ने बताया कि रंजीत कई बार शिवानी का रास्ता रोक चुका था और तेज बाइक से ओवरटेक करके एक्सीडेंट कराने की कोशिश भी कर चुका था। उन्होंने प्रिंसिपल को फोन करके इस बारे में बताया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जूली ने पुलिस से रंजीत से सख्ती से पूछताछ करने की मांग की है और उनका मानना है कि पुरानी रंजिश के कारण ही यह हत्या हुई है। उन्होंने दोषी को फांसी की सजा देने की अपील की है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है और लगातार छापेमारी चल रही है। पुलिस अब रंजीत से जुड़े इस नए एंगल से भी हत्याकांड की जांच कर रही है। अररिया के शिक्षक संघ ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है और पुलिस से हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी-से-कड़ी सजा दिलवाने की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला है। शिक्षकों ने महिला सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। आशीष दुबे / 04 दिसंबर 2025