झांसी (ईएमएस)। चुनाव आयोग द्वारा कराये जा रहे मतदाता प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दौरान पुरानी सूची में सहस्त्राब्दि के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके पिता का नाम उप्र के झांसी जिले की एक मतदाता सूची में दर्ज मिला है। साल 2003 की मतदाता सूची में यह नाम मिलने के बाद अब यह सूची सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 2003 की मतदाता सूची में अमिताभ बच्चन पुत्र हरिवंशराय बच्चन निवासी ओरछा गेट बाहर का नाम दर्ज है। सूची में जाने-माने अभिनेता का नाम के साथ उनकी तस्वीर भी वायरल होने के बाद में जिला प्रशासन इसे महज अफवाह और भ्रामक बताया और स्पष्ट किया कि मौजूदा मतदाता सूची में इस नाम का कोई जिक्र नहीं है। सदर विधानसभा के मतदेय स्थल खुशीपुरा में ओरछा गेट बाहर की 2003 की वोटर लिस्ट में मकान नंबर 54 निवासी अमिताभ बच्चन पुत्र हरिवंशराय बच्चन के नाम जुड़े होने की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने इस मामले में एसडीएम सदर गोपेश तिवारी से संपर्क कर 2003 की वोटर लिस्ट की जांच कराई। इसमें उक्त मकान पर अमिताभ पुत्र हरिवंशराय का नाम दर्ज मिला। वर्ष 2003 की सूची में अमिताभ की उम्र 76 साल दर्शायी गई थी। असली सूची में न बच्चन का जिक्र है और न ही सिने स्टार की उम्र से मिलान हो रहा है। जबकि वर्तमान में 2025 की मतदाता सूची में ऐसे किसी व्यक्ति का नाम दर्ज नहीं है। अब इस नाम का कोई व्यक्ति इस पते पर नहीं रहा है। ऐसे में प्रशासन का कहना है कि उक्त वायरल पोस्ट में बच्चन नाम लगाकर भ्रामक सूचना फैलाई जा रही है। इससे अभिनेता अमिताभ बच्चन से कोई लेना-देना नहीं है। जितेन्द्र 04 दिसम्बर 2025