मुंबई, (ईएमएस)। रेलवे स्टेशन पर बैठकर पोर्न वीडियो देख रहे युवक को एक महिला ने सबक सिखाया। इस घटना का वीडियो सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन की बताई जाए रही है। इस वायरल वीडियो पर कमेंट करके नेटिज़न्स ने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है। वायरल वीडियो बोरीवली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म का है। नीली शर्ट और बैंगनी पैंट पहना एक युवक प्लेटफॉर्म पर रेलिंग पर बैठा दिख रहा है। युवक एक महिला के बगल में बैठकर अपने मोबाइल पर पोर्न वीडियो देख रहा है। यह देखकर गुस्साई महिला उससे पूछती है कि वह क्या देख रहा है। इस पर युवक उससे कहता है, कौन क्या देखता है, तुम क्यों देख रही हो?, वह यह कहकर बात टालने की कोशिश करता है। गुस्साई महिला युवक से कहती है, तुम खुलेआम पोर्न देख रहे हो। तुम यह किसे दिखा रहे हो। तुम मेरे बगल में बैठकर यह क्यों देख रहे हो? वह गुस्से में पूछती है। इस दौरान वह युवक को गाली देती है। महिला का उग्र रूप देखकर युवक डर जाता है और अपना मोबाइल फोन और बैग लेकर वहां से भाग जाता है। महिला युवक की इस हरकत को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लेती है। यह वीडियो अभी वायरल हो रहा है। संजय/संतोष झा- ०४ दिसंबर/२०२५/ईएमएस