वाराणसी (ईएमएस) । मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर स्टेशनों के पुनर्विकास योजना के अंतर्गत यात्री सुविधा से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है । इसी क्रम में वाराणसी मंडल के मऊ स्टेशन पर 06 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु ब्रिज के पहले स्पैन के लिए प्रत्येक 32 मीटर लम्बे एवं 15 टन वजनी के 04 गर्डरों की सफल लांचिंग का कार्य सभी फिटिंग और स्टिफ़नर सहित आज 04,दिसम्बर 2025 को सम्पन्न हुआ । FOB के एक स्पैन हेतु 04 गर्डरों की लॉन्चिंग का यह चुनौतीपूर्ण कार्य मात्र 4 घंटे का ट्रैफिक एवं कर्षण ब्लाक लेकर सीमित अवधि में ही पूरे सुरक्षा प्रोटोकाल के साथ सफलतापूर्वक किया गया । गर्डर लांचिंग में उच्च क्षमता वाले रोड क्रेन का उपयोग किया गया तथा कार्य के दौरान एक क्रेन को स्टैण्ड बाई के रूप में रखा गया था । लांच किये गये 04 गर्डरों में प्रत्येक की लम्बाई 32 मीटर तथा वजन 15 टन है। गर्डर लांचिंग का कार्य मंडल इंजीनियर (सामान्य) ए.के.पाण्डेय एवं सहायक मंडल इंजीनियर(मऊ) एस.के.पाण्डेय की देख-रेख में 04 दिसम्बर, 2025 को प्रातः 11:45 से 15:45 बजे तक विद्युत कर्षण एवं ट्रैफिक ब्लाक लेकर ब्लाक अवधि के अंदर ही सम्पन्न कर लिया गया। मऊ रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन 06 मीटर FOB के दूसरे स्पैन के गर्डरों की लांचिंग का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। डॉ नरसिंह राम/04 दिसंबर2025