राष्ट्रीय
04-Dec-2025
...


:: कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर भारत की सबसे कम उम्र की क्रिकेट सनसनी ने साझा किए डेब्यू से पहले के शुरुआती संघर्ष :: मुंबई/इंदौर (ईएमएस)। कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के आगामी एपिसोड में, भारत की सबसे कम उम्र की क्रिकेट सनसनी शेफाली वर्मा ने अपनी प्रेरणादायक खेल यात्रा के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत के दौरान अपने डेब्यू मैच की शुरुआत जीरो रन की पारी से होने का किस्सा साझा किया - एक क्षण जिसे वे आज भी बहुत अच्छी तरह याद करती हैं। अपने शुरुआती दिनों के संघर्ष को याद करते हुए शेफाली ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उनके भाई को कोचिंग ले जाते देख, उन्होंने पीछे से चिढ़ाया कि ड्रिल्स आसान हैं। जब उनके पिता ने उन्हें खुद ट्राई करने को कहा, तो उनकी पहली दो गेंदों ने उनके पिता को प्रभावित किया। शेफाली के जीवन का टर्निंग पॉइंट तब आया, जब उनके भाई के बीमार पड़ने पर, उन्होंने उसकी टी-शर्ट पहनी जिस पर उसका नाम साहिल लिखा था, और लड़कों के टूर्नामेंट में उसकी जगह खेली। इस टूर्नामेंट में वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं। जब अमिताभ बच्चन ने मज़ाकिया लहजे में पूछा कि उन्होंने भारत के लिए डेब्यू मैच में कितने रन बनाए थे, तो शेफाली ने शर्माते हुए बताया कि उनकी पहली पारी जीरो रन से शुरू हुई थी। इस पर अमिताभ बच्चन ने तुरंत उन्हें दिलासा देते हुए कहा, “शर्मिंदा मत होना… जिसका ज़ीरो होता है, बाद में जाकर वही हीरो होता है।” केबीसी पर शेफाली की यह कहानी भारत के उभरते खिलाड़ियों की सच्ची तस्वीर पेश करती है - उनका जज़्बा और सीमित संसाधनों के बावजूद चुनौतियों को पार करने का हौसला। यह एपिसोड इस बात की याद दिलाता है कि कैसे शेफाली वर्मा ने शुरुआती बाधाओं को अवसर में बदला और भारतीय महिला क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। शेफाली के इस जज़्बे भरे सफ़र को देखने का मौका न चूकें। यह खास एपिसोड जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होगा। प्रकाश/04 दिसम्बर 2025