:: हरमनप्रीत, शेफाली, ऋचा और दीप्ति सहित मुख्य कोच अमोल मजूमदार होंगे शामिल; अमिताभ बच्चन के साथ साझा करेंगे मैदान के किस्से :: मुंबई/इंदौर (ईएमएस)। कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) अपने आगामी विशेष एपिसोड में देश के दो सबसे बड़े इमोशंस क्रिकेट और क्विज़ को एक मंच पर लेकर आ रहा है। यह खास एपिसोड भारतीय महिला क्रिकेट जगत की कुछ प्रमुख और प्रेरणादायक शख्सियतों के साथ टीम भावना का जश्न मनाएगा। शो के मेज़बान अमिताभ बच्चन का मंच इस विशेष एपिसोड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, हरलीन कौर देओल, ऋचा घोष, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा का स्वागत करेगा। उनके साथ भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार भी उपस्थित रहेंगे। केबीसी, जो पिछले 25 वर्षों से ज्ञान और प्रेरक मानवीय कहानियों के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है, इस खास एपिसोड में देश की ‘वीमेन इन ब्लू’ के गौरव, शक्ति और उत्साह का शानदार उत्सव होगा। दर्शकों को इस एपिसोड में हल्के-फुल्के मनोरंजक पल, क्रिकेट मैदान के दिलचस्प किस्से, टीम के बीच की मस्ती-मज़ाक और आपसी तालमेल देखने को मिलेगा। साथ ही, खिलाड़ियों और श्री बच्चन के बीच जोशपूर्ण और मज़ेदार बातचीत भी देखने को मिलेगी। केबीसी का यह विशेष एपिसोड जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होगा। प्रकाश/04 दिसम्बर 2025