:: ऑफ-कैंपस इवेंट में घटना का आरोप; एबीवीपी ने तत्काल पूरी प्लेसमेंट समिति भंग करने की माँग की :: इंदौर (ईएमएस)। देश के प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) इंदौर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। संस्थान की प्लेसमेंट समिति के एक पुरुष छात्र सदस्य के खिलाफ एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न की औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। संस्थान के निदेशक हिमांशु राय ने गुरुवार को इस मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलते ही आईआईएम इंदौर की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। छात्रा ने अपनी शिकायत में परिसर से बाहर हुए एक कार्यक्रम (ऑफ-कैंपस इवेंट) के दौरान इस गंभीर घटना का आरोप लगाया है। निदेशक राय के अनुसार, शिकायत मिलने के तुरंत बाद, आईसीसी ने संबंधित छात्र को प्लेसमेंट समिति से इस्तीफा देने के लिए कहा। वह अब समिति का हिस्सा नहीं है। संस्थान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल यह कार्रवाई की। :: एबीवीपी का कड़ा रुख, समिति भंग करने की मांग :: इस बीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की स्थानीय इकाई ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए आईआईएम निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा है। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि प्लेसमेंट समिति के छात्र ने कुछ छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया। ज्ञापन में मांग की गई कि आईआईएम प्रबंधन न केवल आरोपों की निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करे, बल्कि पीड़ितों को मानसिक, कानूनी और प्रशासनिक सहायता भी प्रदान करे। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एबीवीपी ने जोर देकर मांग की है कि जांच पर किसी भी प्रकार के दबाव और प्रभाव को रोकने के लिए वर्तमान प्लेसमेंट समिति को तत्काल भंग कर दिया जाए और एक नई समिति का गठन किया जाए। आईसीसी द्वारा इस संवेदनशील मामले में जांच जारी है। प्रकाश/04 दिसम्बर 2025