इंदौर (ईएमएस)। इंदौर पुलिस कमिश्नरेट ने चोरी और बैंक डकैती के प्रयास के मामले में एक पति-पत्नी की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। लसूड़िया थाना क्षेत्र के अनुराग नगर (स्कीम 94) में घर से 21 लाख नकद और सोने की चेन चोरी करने तथा आईसीआईसीआई बैंक में सेंधमारी का प्रयास करने के आरोप में अरुण भील (21) और उसकी पत्नी नंदनी (19) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई नगदी 19 लाख रूपये , सोने की चेन (1.5 लाख रूपये ), एक चाकू और चोरी की गई रेनॉल्ट डस्टर कार सहित कुल 23 लाख 50 हजार रूपये का मश्रुका बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, महंगे शौक पूरे करने के लिए आरोपी पति-पत्नी मिलकर वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी अरुण का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। लसूड़िया पुलिस द्वारा मामले में आगे की विवेचना जारी है।