क्षेत्रीय
05-Dec-2025
...


खैरागढ़(ईएमएस)। जिले के साल्हेवारा घाटी में मक्का से भरे 14 चक्का ट्रक में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रक पलारी, मध्यप्रदेश से मक्का लेकर आरंग, रायपुर जा रही थी। जानकारी के अनुसार, ट्रक सुबह लगभग 9 बजे साल्हेवारा से रवाना हुई थी। करीब 9.30 बजे घाटी के मोड़ पर ट्रक का टायर फट गया और तुरंत आग भड़क उठी। ड्राइवर ने तेज आग देखकर तुरंत ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत से आग पर पूरी तरह काबू पाया। समय पर की गई कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। आग में ट्रक को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के कारण सड़क पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक रुका रहा, जिसे बाद में पुलिस ने सामान्य कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 दिसम्बर 2025