धर्मशाला,(ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला शहर में विगत देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब टूरिज्म विभाग के प्रसिद्ध होटल धौलाधार में अचानक आग भड़क उठी। कोतवाली बाजार स्थित इस होटल के किचन से आग की शुरुआत हुई और देखते ही देखते उसने पूरे होटल के हॉल, किचन और रेस्तरां क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। घटना के समय होटल में शीतकालीन सत्र के कारण कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ठहरे हुए थे। तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किए गए और सभी अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटनास्थल पर एचपीटीडीसी के चेयरमैन (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली और डीसी कांगड़ा हेम राज बैरवा भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने मौके पर हालात का निरीक्षण किया और फायर ब्रिगेड से पल-पल की जानकारी ली। प्रशासन का कहना है कि आग लगने की वजह का अभी तक कोई पुख्ता कारण सामने नहीं आया है। जांच टीम को गठित कर दिया गया है, जो आग के कारणों और कुल नुकसान का विस्तृत आकलन करेगी। शुरुआती अनुमान के मुताबिक घटना में 10 से 15 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है। होटल का हॉल, किचन, रेस्तरां और फर्नीचर पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं। गौरतलब है कि विधानसभा सत्र को देखते हुए होटल में कई विभागों के शीर्ष अधिकारी ठहरे थे। इनमें सीएम के अतिरिक्त सचिव डॉ. हरीश गज्जू, विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा, एचपीटीडीसी के एमडी राजीव कुमार, उद्यान विभाग के निदेशक, पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त सचिव सहित कई अधिकारी शामिल थे। राहत की बात यह रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि होटल में ठहरे सभी मेहमानों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। कोई भी व्यक्ति घायल नहीं है। नुकसान का विस्तृत आकलन करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। हिदायत/ईएमएस 05दिसंबर25