व्यापार
05-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। पार्क ब्रांड मेडी वर्ल्ड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 154–162 रुपए प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी का कुल आईपीओ 920 करोड़ का होगा, जिसमें 770 करोड़ नए शेयर और 150 करोड़ रुपए बिक्री पेशकश शामिल हैं। एंकर निवेशक 9 दिसंबर से बोली लगा सकेंगे। आईपीओ आवेदन 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक खुलेंगे। कंपनी के शेयर 17 दिसंबर को बाजार में सूचीबद्ध होंगे। निवेशकों के लिए यह आईपीओ पूंजी वृद्धि और भागीदारी का अवसर प्रदान करता है। सतीश मोरे/05‎दिसंबर ---