- एलआईसी भी अपने 30.24 फीसदी हिस्से और प्रबंधन नियंत्रण को निजी निवेशक को ट्रांसफर करेगी मुंबई (ईएमएस)। भारत सरकार ने आईडीबीआई बैंक की मैजॉरिटी हिस्सेदारी बेचने में तेजी दिखाई है। योजना के अनुसार सरकार 30.48 फीसदी हिस्सेदारी और एलआईसी 30.24 फीसदी हिस्सेदारी तथा प्रबंधन नियंत्रण निजी निवेशकों को बेचकर लगभग 64,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। सूत्रों के अनुसार बोली प्रक्रिया की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और संभावित निवेशकों के साथ बातचीत चल रही है। आइडीबीआई बैंक में रुचि दिखाने वाले प्रमुख निवेशकों में कोटक महिंद्रा बैंक, एमिरेट्स एनबीडी और फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स शामिल हैं। विशेष रूप से कोटक महिंद्रा बैंक फिलहाल बोली में सबसे आगे माना जा रहा है। सरकारी एजेंसी इस महीने ही औपचारिक रूप से बोली प्रक्रिया शुरू कर सकती है। कई वर्षों तक घाटे में रहने वाला आईडीबीआई बैंक अब निवेशकों के लिए आकर्षक बन चुका है। बैंक ने अपने एनपीए कम किए और आक्रामक वसूली तथा पूंजीगत सहायता के चलते लाभ में लौट आया है। इस साल बैंक के शेयरों में लगभग 30 फीसदी वृद्धि हुई, जिससे इसका बाजार मूल्य 1 ट्रिलियन रुपये (11.6 बिलियन डॉलर) से अधिक हो गया। सतीश मोरे/05दिसंबर ---