अंतर्राष्ट्रीय
05-Dec-2025
...


-अमेरिका के 44 सांसदों ने की शहबाज-मुनीर पर बैन लगाने की मांग इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तान ने अपनी जनता को ऐसी हालत में पहुंचा दिया है, जिसकी आवाज अमेरिका तक पहुंच गई है, जिसके बाद अब अमेरिका में शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर की एंट्री बैन हो सकती है। इन दोनों के खिलाफ अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के सामने शिकायत पहुंची है, जो 44 सासंदों ने की है। इस शिकायत के साथ एक पत्र भी भेजा गया है, जिसमें शहबाज-मुनीर की करतूतों का कच्चा-चिट्ठा खोलकर रख दिया है। अमेरिका के 44 सांसदों ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो को एक पत्र भेजा है, जिसमें पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पर बैन लगाने की मांग की गई है। अमेरिकी सांसदों ने सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि पाकिस्तान को चुनी हुई सरकार नहीं बल्कि वहां की सेना चला रही है। इस पत्र में लिखा है कि शहबाज-मुनीर के राज में इस देश में तानाशाही चरम पर है और बड़े पैमाने पर जनता के अधिकारों का हनन हो रहा है। पत्र में डर भी जाहिर किया गया है कि विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के नागरिकों को भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर धमकाया जा रहा है, उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। यही नहीं पत्रकारों को अधिकारों की बात करने पर धमकाया जा रहा है, अपहरण किया जा रहा है या उन्हें देश छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा है। इस पत्र में वर्जीनिया के पत्रकार अहमद नूरानी का जिक्र किया गया है, जिन्होंने पाकिस्तानी सेना के भ्रष्टाचार पर रिपोर्टिंग की थी। इसके बाद उनके दो भाइयों का अपहरण हो गया था और एक महीने तक परिवार को परेशान किया गया। सांसदों ने कहा है कि पाकिस्तान में विपक्षी नेताओं को जेल में झोंका जा रहा है, चाहे उनके खिलाफ कोई केस बने या ना बने। जनता तो सिर्फ एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से गिरफ्तार किया जा रहा है। पाकिस्तान में महिलाओं, अल्पसंख्यकों और बलूचिस्तान के लोगों पर अत्याचार की बात भी कही गई है। सांसदों ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर भी चिंता जाहिर की है, जिसमें कहा गया था कि आम नागरिकों केसेस की सुनवाई सैन्य अदालतों में की जा सकती है। ये सीधे तौर पर न्यायपालिका पर सेना के नियंत्रण का इशारा है। सिराज/ईएमएस 05दिसंबर25