फिरोजाबाद(ईएमएस)थाना रामगढ़ पुलिस ने बुधवार देर रात औद्योगिक क्षेत्र के जंगलों में हुई मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात अंतर्जनपदीय चोर इंदल को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी इंदल गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। बरामदगी घायल आरोपी इंदल के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का सामान व अवैध असलहा बरामद किया। बरामद सामान में— 01 अवैध तमंचा 315 बोर 03 जिंदा कारतूस व 02 खोखा कारतूस चोरी की 02 कान की बाली (पीली धातु) 01 क्रेडिट कार्ड 01 आधार कार्ड 01 मोबाइल फोन 1500 रुपये नगद अभियुक्त पर पहले से दर्ज हैं दर्जनभर मामले अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद के मुताबिक आरोपी इंदल पुत्र दीवान सिंह निवासी रायभा थाना अछनेरा, जनपद आगरा, के खिलाफ विभिन्न जनपदों में एक दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं। चोरी की वारदातों के खुलासे को बनाई गई थीं 3 पुलिस टीमें उन्होंने बताया दिनांक 18/19 नवंबर को थाना रामगढ़ क्षेत्र में दो घरों में चोरी की घटना हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित के निर्देश पर ASP नगर के पर्यवेक्षण एवं CO नगर के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था। जांच के दौरान तीन अभियुक्तों— इंदल अजयपाल उर्फ अज्जू विक्की —के नाम प्रकाश में आए थे। पुलिस पहले ही 4 दिसंबर को आरोपी विक्की को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुठभेड़ कैसे हुई? गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में वांछित दो आरोपी औद्योगिक क्षेत्र के जंगलों में माल बांटने के लिए इकट्ठा हुए हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो दोनों संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें इंदल घायल होकर पकड़ा गया जबकि अजयपाल उर्फ अज्जू मौके से फरार हो गया। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी है। पुलिस ने घायल इंदल के खिलाफ भी अतिरिक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ईएमएस