क्षेत्रीय
05-Dec-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | जिले की जनपद पंचायत मुरार के अंतर्गत नवगठित ग्राम पंचायत काशीपुर में शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोली जायेगी। उचित मूल्य की दुकान लेने की इच्छुक संस्थायें विभाग की वेबसाइट https://rationmitra.nic.in पर 8 से 20 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा ग्रामीणों को सुविधाजनक तरीके से राशन उपलब्ध कराने के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत नवगठित काशीपुरा पंचायत में शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोली जा रही है। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ग्वालियर ग्रामीण ने बताया कि मध्यप्रदेश सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा-10 की उपधारा के अंतर्गत वर्गीकृत, उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी व बहुप्रयोजन सोसायटी उचित मूल्य की दुकान के लिये आवेदन कर सकते हैं। साथ ही महिला स्व-सहायता समूह व संयुक्त वन प्रबंधन समिति को भी पात्रता है। विस्तृत जानकारी के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय ग्वालियर ग्रामीण एवं कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य विभाग के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।