क्षेत्रीय
05-Dec-2025


बिलासपुर (ईएमएस)। पेंड्रा-रतनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। घर लौट रहे 20 वर्षीय युवक की मौत सिर्फ इसलिए हो गई क्योंकि बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवक को बचाया नहीं जा सका। अब पुलिस ने चालक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पेंड्रा-रतनपुर मार्ग पर स्थित बंजारी घाट मोड़ के पास 2 दिसंबर को शाम हादसे में 20 वर्षीय युवक यशपाल कंवर की मौत हो गई। सेमरी निवासी यशपाल रोज की तरह दीप बस से घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक अत्यधिक तेज गति में वाहन चला रहा था और मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन बस सीधे सडक़ किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। इससे यशपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केन्दा ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए सीएचसी रतनपुर रेफर किया। यहां उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना 3 दिसंबर की शाम कोटा थाना पहुंची। चौकी बेलगहना पुलिस ने मर्ग इंटीमेशन पर कार्रवाई करते हुए पंचनामा, मृतक के भाई मानसिंह और नीलमणी पैकरा के बयान दर्ज किए और मर्ग डायरी का अवलोकन किया। जांच में यह स्पष्ट हो गया कि दुर्घटना का कारण बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार ही थी। इस पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोटा पुलिस का कहना है कि यह दुर्घटना पूरी तरह मानवीय लापरवाही का परिणाम है और आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने बस मालिक और स्टाफ से भी पूछताछ शुरू कर दी है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में तेज रफ्तार बसों के प्रति नाराजगी भी देखने को मिली है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 05 दिसंबर 2025