जबलपुर (ईएमएस)। जबलपुर के पाटन में आज पूर्वान्ह अवैध धान भंडारण की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक दल ने मौके से करीब 2500 क्विंटल धान जब्त करते हुए कार्रवाई की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन को बिचौलियों द्वारा कम दामो में किसानों से धान क्रय कर धान का भंडारण किये जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर तहसीलदार पाटन सहित अन्य अमला मौके पर पहुंचा जहां बड़ी मात्रा में धान का भंडारण कर खेत में रखा गया था। हालांकि पूछताछ में किसानों का कहना था की उन्होंने खेत से उठाकर धान उक्त जगह एकत्रित की है और यहाँ से उसे सोसाइटी में ले जाया जाएगा। परंतु तहसीलदार ने मौके पर ही पंचनामा बनाते हुए उक्त भंडारित धान को जब्त करने की कार्यवाही की है । गौरतलब हो कि हाल ही में जिला कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने आदेश जारी किए थे कि किसानो की धान सीधे सोसाइटी में पहुंचे, बीच मे कोई भी बिचौलिया किसानों से संपर्क कर उनकी कम दामों में धान खरीदी करता है और धान भंडारण करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।इसके अलावा कलेक्टर नेे अवैध धान भंडारण करने वालो की सूचना देने वाले को 21 हजार रु इनाम देने की भी घोषणा की थी। इसी ऐलान के बाद दो दिनों में शहपुीरा के बाद आज पाटन में अवैध धान का भंारण पाया गया है। ईएमएस/05/12/2025