इन्दौर (ईएमएस) स्थानीय अभिनव कला समाज सभागार में कल 7 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से समकालीन साहित्य में रचनाशीलता की चुनौतियों और नयी संभावनाओं विषय पर कवि और प्रगतिशील लेखक संघ के कुमार अंबुज श्रोताओं से संवाद करेंगे। ज्ञात हो कि प्रगतिशील लेखक संघ इस तरह के कई संवाद कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करता रहता है जिसमें कई अलग-अलग विषयों पर बात होती है। प्रगतिशील लेखक संघ, इकाई इंदौर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सभी के लिए खुला है। आनन्द पुरोहित/ 05 दिसंबर 2025