05-Dec-2025


वर्षवार भर्ती प्रणाली बहाल करने की मांग को लेकर परेड ग्राउंड के पास से हुए गिरफ्तार देहरादून (ईएमएस)। नर्सिंग भर्ती में अनियमितताओं पर नर्सिंग बेरोजगार अभ्यर्थियों ने अपना विरोध दर्ज करते हुए वर्षवार भर्ती प्रणाली बहाल करने की मांग को लेकर परेड ग्राउंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेसियों ने अपना समर्थन दिया। यहां नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले परेड ग्राउंड के पास अपनी मांगों के समाधान को लेकर पूर्व में ही आज से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की घोषणा की गई थी, तो पुलिस पहले से ही सक्रिय हो गई और परेड ग्राउंड के आसपास खड़े युवाओं से पूछती रही की क्या वह नर्सिंग से है, कई युवाओं ने मना किया और बाद में पुलिस ने रणनीति बनाई और एक एक को चुन चुन कर हिरासत में लेते हुए धरना स्थल एकता विहार छोड़ते चले गए। इस दौरान कई नर्सिंग बेरोजगारों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डा. हरक सिंह रावत के नेतृत्व में इकटठा हुए। इस अवसर पर डाॅ. रावत ने कहा है कि सरकार लगातार लोकतंत्र की हत्या कर रही है जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी आवाज उठाने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया जो तानाशाही का एक जीता जागता नमूना है, जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से नर्सिंग बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ है और उनकी लड़ाई को कंधे से कंधा मिलाकर लड़ती रहेगी। सभा के बाद डाॅ. हरक सिंह रावत के नेतृत्व में तिब्बती मार्केट से जोरदार नारेबाजी के बीच रैली निकाली और जैसे ही रैली सुभाष रोड के पास कनक चैक पर पहंुची तो पुलिस ने बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया। इस बीच पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच नोंकझोंक, धक्का मुक्का हुई, सभी धरने पर बैठ गए। इस दौरान मंच के अध्यक्ष नवल पंुडीर ने कहा है कि पोर्टल को तुरंत बंद किया जाए, चल रहा पोर्टल अभ्यर्थियों के बीच भ्रम और असमानता पैदा कर रहा है। जब तक भर्ती प्रक्रिया स्पष्ट रूप से तय न हो जाए, पोर्टल को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए। नर्सिंग व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अभ्यर्थी वर्षों से भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। वर्षवार भर्ती लागू होने से पारदर्शिता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा संतुलित होगी इस अवसर पर अनेक नर्सिंग बेरोजगार अभ्यर्थी उपस्थित रहे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/05 दिसंबर 2025