राज्य
06-Dec-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम क्षेत्र प्रगतिनगर कॉलोनी से बिलासपुर के लिए निकला डेंटल कॉलेज का छात्र एक सप्ताह से लापता बताया जा रहा है। चिंतित परिजन ने दीपका थाना में गुमशुदगी की सूचना दी है। दीपका थाना अंतर्गत प्रगतिनगर कॉलोनी में निवासरत व्यक्ति का 23 वर्षीय बेटा बिलासपुर के एक डेंटल कॉलेज का छात्र है। वह एक सप्ताह पहले दीपका स्थित घर आया था, जहां से 30 नवंबर को दोपहर में बस में सवार होकर बिलासपुर के लिए निकला था। अगले दिन परिजन की बात होने पर उसने दोस्तों के साथ होेने की बात कही और फोन कट हो गया। बाद में मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिलने लगा। लगातार 2 दिन तक मोबाइल ऑन नहीं होने पर परिजन ने चिंतित होकर उसके दोस्तों से संपर्क किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। परिजन डेंटल कॉलेज पहुंचे तो प्रबंधन ने उसके छुट्टी से नहीं लौटने की जानकारी दी। साथ ही थाना में उसकी गुमशुदगी की सूचना देने को कहा। दीपका थाना पहुंचकर वहां गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस उसकी पतासाजी में जुट गई है। 06 दिसंबर / मित्तल