इंदौर (ईएमएस)। इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रभावी अभियान के तहत क्राइम ब्रांच ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने शासकीय पशु चिकित्सालय के सामने, पत्थर गोदाम रोड क्षेत्र से अमजद बेग (निवासी खजराना, इंदौर) नामक एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 53.39 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स मिली, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹5,50,000/- आंकी गई है। पुलिस ने ड्रग्स और सफेद रंग की स्कूटी सहित लगभग ₹6,00,000/- का कुल मश्रुका जब्त किया। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से सस्ते दामों में ड्रग्स खरीदकर इंदौर शहर में ऊंचे दामों पर बेचता था। आरोपी अमजद बेग के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। :: वर्ष 2025 की उपलब्धियां :: क्राइम ब्रांच इंदौर ने इस कार्रवाई के साथ ही, अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध वर्ष 2025 में अब तक 100 से अधिक कार्यवाहियां की हैं। इन कार्यवाहियों में 170 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और इनसे लगभग ₹4 करोड़ 60 लाख से अधिक मूल्य का अवैध मश्रुका जब्त किया गया है। यह कार्रवाई दर्शाती है कि इंदौर पुलिस अवैध ड्रग्स सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए लगातार सक्रिय है। प्रकाश/06 दिसम्बर 2025