राजधानी भोपाल में बड़ा असर, 36 में से 18 फ्लाइट्स हुई रद्द भोपाल (ईएमएस)। पांच दिसंबर को एयरलाइन इंडिगो द्वारा अचानक बडी संख्या में उडानें रद्द कर दी गई, इससे हवाई यात्रा करने वाले सैकडों यात्री परेशान हो गए। राजधानी भोपाल में भी इसका काफी असर देखने को मिल रहा है। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार शुक्रवार को 36 में से 18 उड़ने कैंसिल कर दी गई हैं। जिसका सीधा असर यात्रियों पर पढ़ रहा है। इंडिगो की इस हरकत की वजह से हजारों यात्री घंटों कतारों में फंसे रहे। ट्रिप्स भी रद्द होने से लोगों में नाराजगी देखी गई। यात्रियों का कहना है कि बिना समय रहते जानकारी दिए उड़ानें कैंसिल कर दी गईं, जिससे वे मुश्किल में पड़ गए। इंडिगो के फैसले से छुट्टियों का सीजन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भोपाल में कई परिवार न्यू ईयर ट्रिप प्लान कर चुके थे और इंडिगो व एयर इंडिया की फ्लाइट्स में बुकिंग की तलाश में थे। अचानक उड़ाने रद्द होने से उनका पूरा प्लान गड़बड़ा गया है। डिगो ने इस पूरे मामले को तकनीकी कारण बताकर जिम्मेदारी से खुद को अलग करने की कोशिश की है। लेकिन यात्रियों का आरोप है कि उन्हें समय रहते जानकारी नहीं मिली, न उचित विकल्प दिया गया,न ही वैकल्पिक व्यवस्था। कई जगहों पर यात्रियों ने एयरलाइन मैनेजमेंट के खिलाफ विरोध भी जताया। इस बारे में भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया इंडिगो की भोपाल से कुल 36 शेड्यूल फ्लाइट्स थीं। इनमें से 18 उड़ानें एक दिन में ही रद्द कर दी गईं। री-शेड्यूल कराने वालों को दूसरी उड़ानों में एडजस्ट किया गया। बाकी यात्रियों को रिफंड दिया जा रहा है। बाहरी शहरों के यात्रियों के लिए होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है।अन्य फ्लाइट से उन्हें भेजने की कोशिश की जा रही है। सुदामा नरवरे/5 दिसंबर 2025