राज्य
06-Dec-2025


::हाई कोर्ट इंदौर द्वारा प्राधिकृत है इन्दौर सिन्धी पंच मध्यस्थता केंद्र:: इन्दौर (ईएमएस) पाकिस्तान के सिंध कराची में रहने वाली एक सिंधी महिला ने इन्दौर में रह रहे एक पाकिस्तानी सिंधी युवक के खिलाफ सिन्धी पंच मध्यस्थता केंद्र इन्दौर में शिकायत दर्ज कराई है कि उसने उससे हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार शादी की थी लेकिन अब बगैर तलाक दिए किसी और महिला के साथ रहते उससे सगाई और शादी कर रहा है। शिकायत के बाद सिन्धी पंच मध्यस्थता केंद्र इन्दौर ने महिला के पति को डिपोट करने की अनुशंसा की है। ज्ञात हो कि सिन्धी पंच मध्यस्थता केंद्र हाई कोर्ट इंदौर द्वारा प्राधिकृत है। मामले में बताया जा रहा है कि सिन्ध कराची (पाकिस्तान) की नागरिक निकिता का इन्दौर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक विक्रम नागदेव के साथ कराची में 26 जनवरी 2020 को विवाह सम्पन्न हुआ था। विवाह के बाद 26 फरवरी 2020 को वह उसे इन्दौर लेकर आया। और फिर 9 जुलाई 2020 को विजा ओपचारिकता पूरी होने के बहाने अटारी बाडर पर छोड़कर आया था। इसके बाद से वह वहीं रह रही हैं जबकि विक्रम इन्दौर में रह रहा है। अब पत्नी निकिता ने 27 जनवरी 2025 को मध्यस्थता केंद्र में शिकायत दर्ज कराते परिवार बसाने मे सहयोग प्रदान करने की गुहार लगाते कहा कि मेरा पति विक्रम दिल्ली निवासी शिवानी डिंगरा के साथ बिना मुझसे तलाक लिए विवाह करने जा रहा है। शिकायत के बाद मामले में पंचायत का कहना है कि गैर भारतीय नागरिक विक्रम कुमार नागदेव B-201 ऑरेंज कंट्री, माणिकबाग रोड पर रहता है। विक्रम ने पाकिस्तान के सिंध कराची निवासी निकिता से कराची में हिंदू रीति रिवाज से शादी की है। अब विक्रम भारतीय कानून और सामाजिक परंपरा का पालन नहीं कर रहा है। ऐसी स्थिति में महिला को अपने अधिकारों के लिए कराची के कोर्ट में न्याय की गुहार लगाना उचित होगा। वहीं, विक्रम को भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रतिबंधों के अनुसार देश निकाला दिया जाना चाहिए। मध्यस्थता केन्द्र के अनुसार विक्रम नागदेव केएन संस 488 जवाहर मार्ग पर व्यापार कर रहा है। उसने भारत सरकार की अनुमति के बगैर नियम विरुद्ध यहां संपत्ति भी खरीद ली है। मामले में यह बात भी सामने आई है कि पाकिस्तान निवासी निकिता ने अब पाकिस्तान से एक विडियो जारी कर इस मामले में हस्तक्षेप कर उसे न्याय दिलाने की गुहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी लगाई है। आनन्द पुरोहित/ 06 दिसंबर 2025