इंदौर (ईएमएस)। इंदौर शहर में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर यातायात प्रबंधन पुलिस ने डेजी डेल्स स्कूल के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। शुक्रवार को ट्रैफिक पार्क में आयोजित इस ट्रैफिक बाल प्रहरी की पाठशाला में 107 स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का महत्व सिखाया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आर.के. सिंह और पुलिस उपायुक्त (यातायात/जोन-4) आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम में यातायात पुलिस ने बच्चों को ट्रैफिक कंट्रोल हैंड संकेत, ट्रैफिक लाइट के नियम, ज़ेबरा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन, तथा स्कूल आते-जाते समय व गली-मोहल्ले में खेलते समय बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के बारे में सरल तरीके से जानकारी दी। कार्यक्रम में बच्चों ने सड़क सुरक्षा चित्र बनाकर जागरूकता संदेश दिए, और उन्हें पेरेंट्स तक संदेश पहुंचाने के लिए पम्पलेट भी वितरित किए गए। डेजी डेल्स स्कूल के सीईओ अनिल श्रीवास ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों में बचपन से ही ट्रैफिक अनुशासन विकसित होने से भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने इंदौर ट्रैफिक पुलिस के इस प्रयास को सुगम और सुरक्षित यातायात की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। ट्रैफिक पार्क में आयोजित इस जागरूकता पाठशाला में 107 स्कूली बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा। प्रकाश/06 दिसम्बर 2025