इंदौर (ईएमएस)। इंदौर पुलिस कमिश्नरेट ने शहर में धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर, थाना विजयनगर पुलिस ने रेंट पर चलाने के नाम पर महिंद्रा थार और मारुति अर्टिगा सहित लक्जरी कारें गायब करने वाले एक शातिर धोखेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 कुमार प्रतीक और अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में आरोपी अंकित विश्वकर्मा (निवासी अंबिका नगर, इंदौर) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध कारें गायब करने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अंकित विश्वकर्मा पीड़ितों से कारें रेंट पर लेता था और खुद को मालिक बताकर उन्हें अन्य लोगों को बेच देता था, जिससे दोहरी धोखाधड़ी होती थी। पुलिस टीम ने तकनीकी मदद से मुंबई के समीप महाराष्ट्र से एक महिंद्रा थार को खोजकर जप्त किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर महिंद्रा थार, मारुति अर्टिगा, मारुति बलिनो और मारुति फ्रोंक्स सहित ₹51 लाख 30 हजार मूल्य की कुल कारें जब्त की हैं। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है और आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। इस सफल ऑपरेशन में थाना प्रभारी विजयनगर चंद्रकांत पटेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक बलवीर सिंह रघुवंशी सहित टीम के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रकाश/06 दिसम्बर 2025