06-Dec-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के 19 वें सत्र के लिए इसी माह 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली मिनी नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को सबसे अधिक रकम मिल सकती है। ग्रीन को साल 2023 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। माना जा रहा है कि इस बार उनपर और भी अधिक राशि मिली है हालांकि आईपीएल के विदेशी खिलाड़ियो को लेकर बनाये नए नियमों के कारण उन्हें 18 करोड़ रुपये से अधिक राशि हासिल नहीं दी जा सकती है। गौरतब है कि आईपीएल इतिहास में अब तक मिचेल स्टार्क सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्हें 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। उसी नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.5 करोड़ में खरीदा था, जबकि सैम करन भी 18.5 करोड़ में बिक चुके हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल लागू किए गए आईपीएल नियम के तहत किसी भी विदेशी खिलाड़ी को रीटेन किए गए खिलाड़ियों के उच्चतम स्लैब से अधिक राशि नहीं दी जा सकते। ये इस समय 18 करोड़ रुपये है। हालांकि फ्रेंचाइजियां 18 करोड़ से ज्यादा की बोली लगा सकती हैं पर खिलाड़ी को वास्तविक राशि 18 करोड़ ही मिलेगी। 18 करोड़ से ऊपर की राशि सीधे बीसीसीआई के पास जाएगी, जिसका उपयोग खिलाड़ियों के कल्याण के लिए किया जाएगा। आईपीएल में इस बार कुल 1355 क्रिकेटर शामिल होंगे और इसमें से 2 करोड़ रुपये के सबसे ऊंचे बेस प्राइस वाले 45 खिलाड़ी शामिल हैं। गिरजा/ईएमएस 06 दिसंबर 2025