लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने पिछले दिनों शारजाह में हुए इंटरनेशनल टी20 लीग में शानदारा प्रदर्शन किया था। इसमें लिविंगस्टोन ने केवल 38 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर सभी को हैरान कर दिया थ।। लिविंगस्टोन की ये पारी गेमचैंजर साबित हुई थी। इसमें उन्होंने एक ही ओवरे में पांच छक्के लगाकर 30 रन बटोरे थे। अब इसका लाभ अब उन्हें आईपीए के लिए 16 दिसंबर को होने वाली मिनी नीलामी में मिल सकता है। कई टीम ने अपने साथ जोड़ना चाहेंगी। लिविंगस्टोन को उनकी आईपीएल टीम आरसीबी ने रिलीज कर दिया है और अब उनका ऐसा प्रदर्शन देखकर प्रबंधन उन्हें नीमामी में मोटी रकम देकर शामिल करना चाहेगा। ऐसे में जानकारों का मानना है कि नीलामी में उनपर बड़ी बोली लगाई जा सकती है। कई फ्रेंचाइज़ी ऐसे विदेशी फिनिशर की तलाश में रहती हैं जो निचले क्रम में तेज बल्लेबाजी कर मैच का रुख पलट सके, और लिविंगस्टोन इस भूमिका के लिए उपयुक्त नजर आ रहे हैं। लिविंगस्टोन ने उस मैच में 215.79 की दमदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए और शारजाह स्टेडियम में चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी थी। उनकी नाबाद 82 रनों की धुआंधार पारी में 2 खूबसूरत चौके और 8 विशालकाय छक्के शामिल थे। उनके हर शॉट के साथ ही विरोधी टीम के हाथ से मैच फिसलता गया। इस दौरान इस बल्लेबाज ने एक ही ओवर में 5 छक्के लगाकर 30 रन बना लिए। इससे जहां मैच बदल गया, वहीं क्रिकेट जगत को एक आक्रामक बल्लेबाज मिल गया। एक ओवर में लिविंगस्टोन ने साबित कर दिया कि उन्हें टी20 फॉर्मेट का सबसे अच्छा फिनिशर यूं ही नहीं कहा जाता है। गिरजा/ईएमएस 06 दिसंबर 2025