06-Dec-2025
...


दुबई (ईएमएस) विश्वकप विेजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवंबर माह की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकती हैं। शैफाली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला एकदिवसय विश्व कप के फाइनल में 87 रन की आक्रामक पारी खेलकर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। शैफाल ने इस मैच में दो विकेट भी लिए थे। इसी कारण आईसीसी ने शेफाली वर्मा को नवंबर महीने की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए अन्य खिलाड़ियों के साथ नामांकित किया है। शैफाली के अलावा इस पुरस्कार की दौड़ में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की ईशा ओझा और थाईलैंड की थिपाचा पुथावोंग भी प्रतियोगी हैं। इन दोनों ने बैंकॉक में पहली आईसीसी महिला इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था यूएई की कप्तान ओझा ने सात टी-20 मैचों में 137.50 की स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए और सात विकेट लिए। वहीं पुथावोंग 15 विकेट लेकर संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रही। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ फाइनल में चार विकेट लेकर थाईलैंड को जीत दिलायी थी। हालांकि शेफाफी की दावेदारी सबसे अधिक मजबूत मानी जा रही है। शेफाली का भाग्य ने भी साथ दिया क्योंकि शुरुआत में वह टीम में शामिल नहीं थी पर सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल के चोटिल हो जाने के कारण उन्हें टीम में शामिल किया गया था। जिसका उन्होंने पूरा लाभ उठाया। गिरजा/ईएमएस 06 दिसंबर 2025