लास वेगास (ईएमएस)। फॉर्मूला वन रेस का विशेष आकर्षण होता है। ये विश्व के सबसे महंगे खेलों में से शामिल है। ऐसे में इसमें भाग लेने वाले चालकों की भी जमकर कमाई होती है। शीर्ष फॉर्मूला वन चालकों की बात करें तो विश्व चैंपियन रेड बुल के मैक्स वेरस्टैपेन और चैंपियन लुईस हैमिल्टन अरबों रुपये में कमाई करते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार वेरस्टैपेन कमाई में नंबर एक पर हैं। उनकी कुल कमाई 6 अरब भारतीय रुपये हैं। वहीं फरारी के लुईस हैम्लिटन दूसरे नंबर पर हैं। उनकी कमाई लगभग- 5 अरब रुपये है। तीसरे नंबर पर चार्ल्स लेक्लर्क, स्कुडेरिया फेरारी के हैं उनकी कमाई तकरीबन 3 अरब रुपये है। अधिक कार चालक टीम बदलते रहते हैं। हैमिल्टन जहां पहले मर्सिडीज की टीम में थे वहीं अब वह फेरारी से उतरते हैं। वहीं एस्टन मार्टिन के फर्नांडो अलोंसो की कमाई 2 अरब रुपये है। मैकलारेन के लैंडो नॉरिस को भी 2 अरब रुपये मिलते हैं। कार रेसिंग में काफी जोखित और जान का खतरा बना रहता है। इस कारण भी इस खेल में मोटी रकम मिलती है। किन यह कमाई रेस जीतने के साथ ही मुख्य रूप से विशालकाय वेतन, टीम के बोनस, विज्ञापन, स्पॉन्सरशिप और एंडोर्समेंट से आती है। हालांकि अरबों की कमाई शीर्ष रेसरों की ही होती है। वहीं भारत की बात करें तो अभी यहां खेल शुरुआती चरण में ही है।इसलिए अभी अधिक राशि नहीं मिलती। गिरजा/ईएमएस 06 दिसंबर 2025