राष्ट्रीय
06-Dec-2025
...


-सरकार नेशनल हाईवे रियल टाइम डिजिटल ग्रिड में बदलने जा रही नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत अब नेशनल हाइवेज को हाईवे की पारंपरिक परिभाषा से बाहर निकालकर एक रियल टाइम डिजिटल ग्रिड में बदलने जा रहा है। सरकार ने साफ कहा है कि आने वाले समय में देश की सड़कें सिर्फ यात्रा का माध्यम नहीं रहेंगी, बल्कि ये देश की सबसे बड़ी और रियल टाइम डेटा फीड देने वाली डिजिटल नेटवर्क लाइन होंगी। इस ग्रिड पर हर गाड़ी, हर घटना, हर स्पीड और हर टोल ट्रांजैक्शन का रियल टाइम रिकॉर्ड रखा जाएगा। इसी दिशा में सड़क परिवहन मंत्रालय देश के सभी फोर लेन और उससे ऊपर के हाइवेज पर एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी एटीएमएस लगाने जा रहा है। अभी तक ये सिस्टम दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल और ट्रांस हरियाणा जैसे हाई ट्रैफिक रूट पर चलता है, लेकिन पहली बार इसे पूरे नेशनल हाइवे नेटवर्क में फैलाया जाएगा। इसका मतलब यह है कि भारत के हाईवे पर अब इंसिडेंट रिपोर्टिंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट इंसान पर नहीं, पूरी तरह टेक्नोलॉजी पर निर्भर होगा। एटीएमएस कोई साधारण कैमरा सिस्टम नहीं है। इसमें गैंट्री पर लगे सेंसर्स, स्पीड डिटेक्शन कैमरे, इंटेलिजेंट वीडियो एनालिटिक्स और एक सेंट्रल कंट्रोल रूम शामिल है। जैसे ही किसी हाईवे पर दुर्घटना, तेज स्पीड, खराब गाड़ी, गलत दिशा में चलने वाला वाहन या अवैध पार्किंग नजर आती है, सिस्टम खुद ही उसे डिटेक्ट कर देता है। इससे ऑन ग्राउंड टीमें तुरंत वहां पहुंच जाती हैं और रेस्क्यू में देरी नहीं होती। भारत में पहली बार हाईवे इतने डिजिटल तरीके से निगरानी में होंगे। सरकार मल्टी लेन फ्री फ्लो यानी एमएलएफएफ टोलिंग लागू करने जा रही है। इसका मतलब ताकतवर कैमरे और नंबर प्लेट पहचानने वाली एआई आपके टोल को बिना रोके काट देगी। फास्टेग और एएनपीआर को मिलाकर एक हाइब्रिड सिस्टम बनेगा जिसमें बैरियर की जरूरत नहीं होगी। अगर ये प्रयोग सफल रहा, तो पूरे देश में टोल लगाए बिना ड्राइवर को कहीं रुकना नहीं पड़ेगा। यह प्रोजेक्ट सिर्फ ट्रैफिक मैनेजमेंट नहीं है। इसका लक्ष्य एक इंटेलिजेंट मोबिलिटी कॉरिडोर बनाना है जहां हर मिनट का डेटा गवर्नेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग और रोड सेफ्टी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। यह दुनिया के सबसे बड़े लाइव रोड डेटा नेटवर्क में से एक बन सकता है। सरकार कह रही है कि इससे रोड फेटलिटी कम होगी, ट्रैफिक जाम घटेगा और पूरे देश में हाईवे ड्राइविंग बेहद स्मूद हो जाएगी। सिराज/ईएमएस 06 दिसंबर 2025