क्षेत्रीय
06-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के मिसरोद इलाके में स्थित 11 मील जोड़ के पास ब्रिज पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइकसवार महिला की मौत हो गई। घटना 3 दिसंबर की बताई जा रही है। हादसे के समय महिला अपने पति के साथ भोपाल स्थित मायके आ रही थी। पुलिस के अनुसार, मंडीदीप में रहने वाली इशरत जहां पति राजा खान (35), घरेलू महिला थी, बीती 3 दिसंबर को वह मंडीदीप से भोपाल स्थित अपने मायके आने के लिए पति के साथ बाइक पर निकली थी। रास्ते मे 11 मील जोड़ के पास ब्रिज पर उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों पति- पत्नी घायल हो गए थे। पति को मामूली चोट आई थी, जबकि महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उनकी हालत लगातार नाजुक होती गई आखिरकार गुरुवार रात उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। जुनेद / 6 दिसंबर