ममेरा भाई घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के थाना सूखीसेवनिया क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान उस समय दशहत फैल गयी जब अचानक चली गोली छर्रा लगने से युवक घायल हो गया। घटना अन्नपूर्णा मैरिज गार्डन के पास हुई, यहां जैसे ही बारात पहुंची, डांस के बीच दूल्हे के बड़े भाई की लाइसेंसी बंदूक से गलती से फायर हो गया। गोली का एक छर्रा दूल्हे के ममेरे भाई के कमर के पास जा लगा, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। पुलिस के अनुसार, विशाल लोधी (22) विदिशा का रहने वाला है। वह अपने बुआ के बेटे गजेंद्र लोधी की शादी में शामिल होने भोपाल आया था। बाराती नाचते-गाते चल रहे थे, जैसे ही बारात अन्नपूर्णा मैरिज गार्डन के करीब पहुंची तो डीजे की धुन पर डांस हो रहा था। इस दौरान दूल्हे के बड़े भाई दुश्यंत लोधी की 312 बोर की लाइसेंसी बंदूक गले में लटकी हुई थी। डांस के दौरान बंदूक फिसलकर नीचे की ओर झुक गई। दुश्यंत ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान उनका हाथ अनजाने में ट्रिगर पर पड़ गया और गोली चल गई। निकला हुआ एक छर्रा पीछे खड़े विशाल की कमर में जा लगा। गोली चलने की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। घायल विशाल को तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन कर छर्रा निकाल दिया। उसकी हालत फिलहाल स्थिर है, और वह खतरे से बाहर है। अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मामले में दुश्यंत के खिलाफ लापरवाही से फायर करने का केस दर्ज करते हुये बंदूक जब्त कर ली है। जुनेद / 6 दिसंबर