सुसाइड नोट में परिवार वालो से माफी मांगी - बीमारी से तंग आकर जान देने की लिखी बात भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के कोलार थाना इलाके में रहने वाली एक युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। मृतका युवती मदर टेरेसा स्कूल में अकाउंटेंट की नौकरी करती थी। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने बीमारी के चलते जान देने की बात लिखी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार न्यू ओम नगर में रहने वाली 27 वर्षीय सुजाता खंडाले मदर टेरेसा स्कूल में अकाउंटेंट की नौकरी करती थी। वह अविवाहित थी, इन दिनो परिवार वाले उसके रिश्ते की बातचीत चला रहे थे। बताया गया है की शुक्रवार को उसका जन्मदिन था, और इसी दिन रात करीब 10 बजे उसने अपने घर में फांसी लगा ली। बाद में हादसे की जानकारी लगने पर परिजन उसे तुरंत ही फंदे से उतारकर इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंच, जहां थोड़ी देर बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया की जॉच के दौरान मृतका के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने मां पिता सहित सभी परिजनों से माफी मांगी है। उसने लिखा की मेरी मौत की जिम्मेदार मैं ही हूं। अब ओर सहन नहीं कर सकती। इस बीमारी से तंग आ चुकी हूं। हालांकि जॉच टीम का कहना है, कि हालांकि नोट से यह साफ नहीं हो सका है, कि उसे कौन सी गंभीर बीमारी थी, जिसके कारण वह इतने डिप्रेशन मे आ गई की उसे आत्मघाती कमद उठाना पड़ा। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। आगे की जॉच में पुलिस परिजनो के डिटेल बयान दर्ज करेगीं, जिसके बाद ही सही कारण सामने आ सकेगा। जुनेद / 6 दिंसबर