क्षेत्रीय
06-Dec-2025
...


18 लाख कीमत के 13 वाहन बरामद भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की थाना गोविंदपुरा पुलिस ने चैकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर गिरोह को दबोचा है। पूछताछ में एक दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदातो का खुलासा करते हुए पुलिस ने कई वाहन बरामद किये है। मिली जानकारी के अनुसार शक्ति नगर गोविंदपुरा में रहने वाले रितिक जैन पिता अजय जैन (22) ने बीती 10 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की घर के बाहर खडी उसकी बुलेट बाइक अज्ञात आरोपियो ने चोरी कर ली है। मामला कायम कर पुलिस ने आगे की जॉच शुरु की। बीते दिन वाहन चैकिंग के दौरान संदेह के आधर पर बिना नंबर की बुलेट बाइक सवार को रोककर उससे वाहन के दस्‍तावेज दिखाने को कहा गया। इस पर वह सकपका गया और गोलमोल जवाब देने लगा। शक गहराने पर पुलिस टीम ने एमपी आरटी की बेबसाईट पर जब बुलेट को चेक किया तब पता चला की वह बुलेट थाना गोविंदपुरा इलाके से चोरी की गई है। इसके बाद आरोपी को गाडी सहित थाने लाकर पूछताछ की गई। आरोपी की पहचान बसीम खान उर्फ समर पिता अयूब खान (35) निवासी सुंदर नगर अशोका गार्डन के रुप में हुई। आरोपी ने खुलासा किया की उसने अपने दो अन्य साथियो के साथ मिलकर कई वाहन चोरी किये है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथियो आसिफ अली पिता शाकिर अली (23) निवासी जहांगीराबाद और सुलेमान पिता इरफान खान (30) निवासी कुम्‍हारपुरा बरखेडी जहांगीराबाद को भी घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपियो की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किये गये 18 लाख के 13 दो पहिया वाहन जप्त किये है। पुलिस का कहना है की गिरोह से आगे की पूछताछ की जा रही है, जिसमें वाहन चोरी की अन्य वारदातो का खुलासा हो सकता है। जुनेद / 6 दिसंबर