जिलाध्यक्ष ने महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि भोपाल(ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिलाध्यक्ष रविन्द यति ने शनिवार को भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बोर्ड ऑफिस चौराहे स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक भगवानदास सबनानी, भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी सहित जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, पार्षदगण, मंडल अध्यक्षगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भोपाल जिला अध्यक्ष रविंद्र यति ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि भारत के सामाजिक पुनर्जागरण के महान शिल्पकार थे। डॉ. अंबेडकर ने भारत के संविधान में सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों की सुदृढ़ नींव रखकर राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान दिया है। बाबा साहेब ने सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों की जिस मजबूत नींव को संविधान में स्थापित किया, वही आज भारत की प्रगतिशील लोकतांत्रिक यात्रा का आधार है। उन्होंने वंचितों, कमजोर वर्गों और समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को न्याय दिलाने का जो संघर्ष किया, वह आज भी प्रेरणा देता है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मनोज राठौर, शंकर मकोरिया, इंद्रजीत राजपूत, राहुल राजपूत, अश्विनी राय, भाषित दीक्षित, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय पाटीदार, महेंद्र दवे, डॉ. योगेंद्र मुखरैया, राजू अनेजा, हरिओम असौरी, श्रीमती गीता माली, दिव्या ऋषि तिवारी, श्रीमती बृजुला सचान तथा मंडल अध्यक्ष निर्भय धाकड़ सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। हरि प्रसाद पाल / 06 दिसम्बर, 2025