राज्य
इन्दौर (ईएमएस) देवास के शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना के बहुचर्चित सुसाइड केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित को निलंबित कर दिया है। मामले में यह बात सामने आ रही थी कि मंदाकिनी दीक्षित द्वारा इन्दौर निवासी देवास के शराब ठेकेदार पर करीब सात लाख रूपए महीना देने का दबाव बनाया जा रहा था जिसके चलते उसने तनाव में यह कदम उठाया था, इस संदर्भ में उनके द्वारा अपने मोबाइल में कुछ विडियो बनाने की जानकारी भी मिली थी। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले के मुख्यमंत्री मोहन यादव के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने इस पर त्वरित एक्शन ले कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आनन्द पुरोहित/ 06 दिसंबर 2025