प्रापर्टी सीज करने की धमकी देकर साढ़े 22 लाख ठगे जबलपुर, (ईएमएस)। खाते में 70 लाख रुपए कमीशन आया है में एटीएस (एंटी टेरीरिज्म स्कावड) से बोल रहा हूं, आप संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है आपको किसी से बात नहीं करना है कार्रवाई से बचना है तो बताए गए खाते में पैसे भेजो वरना कार्रवाई की जाएगी, कुछ इस तरह की धमकी देकर सायबर ठग ने खुद को एटीएस का अफसर बताकर वृद्ध को ठग लिया और साढ़े 22 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए| मदनमहल पुलिस ने लिखित शिकायत जांच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है| घटना के संबंध में मदनमहल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीष विला नेपियर टाउन निवासी 73 वर्षीय अविनाश चंद्र दीवान के मोबाइल पर दिसंबर को दोपहर लगभग 12 बजे व्हाटसएप कॉल आया, जिसमें कॉल करने वालें ने धमकाया कि आप संदिग्ध गतिबिधियों में लिप्त हैं मैं महाराष्ट्र एटीएस से बोल रहा हूं आपके खाते में 70 लाख रुपए कमीशन आया है| जबकि खाते में एक रुपए भी नहीं आया| दूसरे दिन ठग ने फिर फोन किया और बोला कि मैं जूनागढ़ गुजरात से चुन्नीलाल राव जी भाई बोल रहा हूं और अपना एकाउंट नंबर और आईएफसी कोड दिया, वृद्ध ने डर के मारे उसके खाते में 10 लाख रुपए डाल दिए| उसके बाद ठग हर आधे घंटे में फोन कर धमकाने लगा| 3 दिसंबर को फिर आरटीजीएस के माध्यम से 7 लाख रुपए उसी एकाउंट नंबर में डाले और हरीशचंद्रा के नाम 1 लाख पेटीएम किया| इसके बाद प्रापर्टी सीज करने की धमकी दी 5 दिसंबर को फिर वृद्ध ने अपनी पत्नी सविता दीवान के एकाउण्ट से समीर दुलाई के नाम से एकाउण्ट नम्बर में 4 लाख 55 हजार रूपये ट्रांसफर किये। पुलिस ने इस मामलें में वृद्ध की लिखित शिकायत पर अज्ञात मोबाइल धारक के विरूद्ध धारा 318(4), 308(2) बीएनएस तथा 66(डी) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 06 दिसंबर 2025/ 6.17