राज्य
06-Dec-2025


भोपाल(ईएमएस)। बागसेवनिया इलाके में बैखौफ बदमाशो ने दिन दहाड़े महिला को अपना निशाना बनाकर उसके गले से सोने की चेन झपटी और चंपत हो गए। घटना के समय विवाहिता अपना आधार अपडेट कराने सेंटर जा रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक बसंत कुंज में रहने वाली वर्षा सेहगल पति करण सेहगल (35) बीती दोपहर करीब तीन बजे अपनी एक्टिवा से साकेत नगर आधार सेंटर जा रही थी। इसी बीच रास्ते में अज्ञात बाइक सवार बदमाश उनके गले से सोने की चेन झपटी और तेज रफ्तार से नौ दो ग्यारह हो गए। बाद में थाने पहुंची विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ माममला कायम कर उसकी पहचान जुटाने के प्रयास शुरू कर दिये है। जुनेद / 6 दिसंबर