राज्य
06-Dec-2025


भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर की थाना हनुमानगंज पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो बीते करीब एक साल से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 2 हजार का इनाम घोषित था। टीआई हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया की 14 सिंतबर 2024 को इंदिरा सहायता नगर थाना गौतम नगर में रहने वाले फरियादी अजीम खान उर्फ वली पिता स्व. सलीम (22) की शिकायत पर आरोपी अनस के खिलाफ मामला कायम किया गया था। प्रकरण में आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। काफी प्रयासो के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस उपायुक्त जोन-3 द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की गई थी। इसी बीच बीते दिन मुखबीर से सूचना मिली की फरार आरोपी अनस छोला रोड पर घूम रहा है। खबर मिलते ही टीम ने आरोपी अनस उर्फ गप्पा पिता स्व. असद (30) निवासी झुग्गी इन्द्रा सहायता नगर थाना गौतम नगर को धर दबोचा। गिरफ्तार आरेपी अनस उर्फ गप्पा आदतन बदमाश है, उसके खिलाफ भोपाल के थाना जीआरपी, गौतम नगर, ऐशबाग, सहित सलामतपुर जिला रायसेन के थाने में मारपीट, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट के 21 अपराधिक प्रकरण दर्ज है। उसके खिलाफ थाना गौतमनगर पुलिस द्वारा रासुका की कार्यवाही भी की जा चुकी है। जुनेद / 6 दिसंबर