मिर्जापुर,(ईएमएस)। शनिवार को 6 दिसंबर को पूरे यूपी में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। आज के दिन ही साल 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराया गया था। इस बीच मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर प्रश्चिम बंगाल में बाबरी के नाम पर मस्जिद बनी, तब उस ढांचे को भी गिरा दिया जाएगा। क्योंकि बंगाल में 2026 में भाजपा आने वाली है। वहीं, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि जब तक दुनिया रहेगी, तब तक बाबरी मस्जिद का जिक्र होता रहेगा। हम हिंदुस्तान में बाबरी मस्जिद की शहादत का जिक्र करते रहने वाले है। दरअसल, बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बनने वाली मस्जिद की आधारशिला रखी। मौलवियों के साथ फीता काटकर औपचारिकताएं पूरी कीं। इसके पहले बाबरी विध्वंस की बरसी पर अयोध्या में राम मंदिर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई। पुलिस गश्त कर रही। लोगों को रोक-रोककर चेकिंग की। रेलवे स्टेशन पर लोगों से पूछताछ की गई। होटलों में रुके लोगों के बारे में भी डेटा जुटाया गया। गाड़ियों को रोककर डिक्की चेक की गई। इसतरह वाराणसी-मथुरा सहित तमाम शहरों में भी हाई अलर्ट है। काशी में करीब 15 हजार दुकानें बंद रहीं। दालमंडी, हड़हासराय थोक मंडी, बेनियाबाग और आसपास के बाजारों में दुकानें बंद रहीं। बाजारों में पोस्टर लगाकर बंद का ऐलान किया गया। श्री कृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह मामले में वादी कौशल किशोर ठाकुर महाराज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आशीष दुबे / 06 दिसंबर 2025