राष्ट्रीय
06-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। शीर्ष सरकारी सूत्रों के अनुसार, सरकार इंडिगो पर अभूतपूर्व कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इसके तहत कंपनी के सीईओ पीटर एल्बर्स को हटाने की तत्काल मांग भी की जा रही है। साथ ही, एयरलाइन पर भारी आर्थिक जुर्माना लगाने की भी योजना है। एयरलाइन द्वारा बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द किए जाने से देश भर में अफरा-तफरी मच गई है। अधिकारी इंडिगो द्वारा संचालित उड़ानों की संख्या में कटौती करने पर भी विचार कर रहे हैं, जो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन के खिलाफ अब तक की सबसे कड़ी कार्रवाई का संकेत है। इस बीच उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइन के किराए को वाजिब रखने के लिए अपनी रेगुलेटरी का इस्तेमाल किया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की। सुबोध/०६-११-२०२५