राष्ट्रीय
06-Dec-2025


-घटना का वीडिया सोशल मीडिया पर हुआ तेज से वायरल बेगूसराय,(ईएमएस)। बेगूसराय में अवैध निर्माणों पर चलाए जा रहे बुलडोजर से अनेक लोग आक्रोषित हैं। इसी बीच लोहिया नगर गुमटी क्षेत्र में जेसीबी से झोपड़ी और चाय दुकान हटाए जाने को लेकर आक्रोषित युवक ने कैमरे के सामने अपनी चोटी काट दी और पास ही खड़े कुत्ते के गले में अपना पीला गमछा डाल दिया। ऐसा करते हुए नाराज युवक कहता जा रहा था कि वह गिरिराज सिंह, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का भक्त है। नाराज युवक द्वारा सिर की लंबी चोटी काटने और अपना पीला गमछा कुत्ते के गले में डालने का वीडियो फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। कैमरे के सामने युवक कुंदन महतो कहता दिखा कि वह पिछले 10 साल से चोटी रख रहा था और उसने ऐसा केंद्रीय मंत्री गिरिराज को देखते हुए किया था, लेकिन जब जबकि उसका घर और चाय की दुकान पर बुलडोजर चला दिया गया और अब जब घर ही नहीं रहा, तो चोटी रख कर क्या करूंगा? इस नाराजगी के चलते उसने मौके पर ही अपनी चोटी काटी और मौजूदा केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है। यही नहीं उक्त नाराज युवक ने अपने गले से पीला गमछा उतार दिया और एक कुत्ते के गले में डाल कर कहा, हिंदू धर्म में इस गमछे का विशेष महत्व है, लेकिन अब यह गमछा भी उसे पसंद नहीं। आक्रोषित युवक का यह वीडिया अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सरकार द्वारा व्यवस्था करने की बजाय अचानक घर व दुकान तोड़े जाने से आक्रोषित युवक ने अपने दुख को भी कैमरे के सामने साझा किया है। हिदायत/ईएमएस 06दिसंबर25