राष्ट्रीय
डोडा (ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में श्रद्धालुओं से भरी एक प्राइवेट गाड़ी शनिवार को सरथल देवी मंदिर जाते समय गहरे खाई में गिर गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। हादसा किश्तवाड़ के सरथल गुराश क्षेत्र में हुआ और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। अधिकारियों के अनुसार, गाड़ी सड़क पर फिसल गई और देखते ही देखते गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। ये चारों अपनी पर्सनल गाड़ी में डेसा से आए करीब 30 तीर्थयात्रियों के ग्रुप में थे जो सरथल देवी मंदिर जा रहे थे। सुबोध/०६-११-२०२५