गृह मंत्रालय द्वारा होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस के 8 अधिकारी एवं स्वयंसेवक को डीजी ब्रांज डिस्क देने की घोषणा भोपाल (ईएमएस)। होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस के अवसर पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देशभर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को DG Disc (Gold, Silver एवं Bronze) तथा प्रशस्ति–प्रमाण पत्र प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है। मध्यप्रदेश के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि इस वर्ष मध्यप्रदेश के आठ अधिकारी एवं स्वयंसेवक अपने उत्कृष्ट, साहसिक और प्रेरणादायी कार्यों के लिए DG Bronze Disc से सम्मानित किए गए हैं। इन्हें मिला डीजी ब्रांज डिस्क गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा डीआईजी मनीष कुमार अग्रवाल, डिवीजनल कमांडेंट होमगार्ड देवेंद्र कुमार विजयवत, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड मयंक कुमार जैन, प्लाटून कमांडर हेमराज परस्ते और शिवराज चौधरी, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, हवलदार बाबू सिंह चंद्रावत, डिवीजनल वार्डन सिविल डिफेंस अजय राठौर को डीजी ब्रॉन्ज डिस्क प्रदान करने की घोषणा की गई है। इन अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को अपने सेवाकाल के दौरान बाढ़, भूकंप, आग एवं अन्य प्राकृतिक तथा मानवजनित आपदाओं के समय जन-जन की सुरक्षा में अदम्य साहस, त्वरित प्रतिक्रिया और उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है। मध्यप्रदेश होमगार्ड्स, सिविल डिफेंस एवं आपदा प्रबंधन की महानिदेशक श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने सभी सम्मानित अधिकारियों और स्वयंसेवकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि “यह सम्मान केवल किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस संगठन की प्रतिबद्धता, अनुशासन और सेवा भावना का प्रतीक है। हमारे अधिकारी और स्वयंसेवक हर आपदा एवं संकट की घड़ी में निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं और समाज में सुरक्षा व सहयोग की भावना को सशक्त करते हैं। यह उपलब्धि समूचे संगठन के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है। विभाग ने भी सभी सम्मानित कर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हुए उनसे जनसेवा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में इसी उत्साह एवं समर्पण के साथ कार्य करते रहने की अपेक्षा व्यक्त की है। हरि प्रसाद पाल / 06 दिसम्बर, 2025