राज्य
08-Dec-2025


जयपुर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सोच है कि औद्योगिक क्षेत्र विकसित कर भूखण्ड आवंटन ही नहीं होना चाहिए बल्कि औद्योगिक क्षेत्रों में सडक़, विद्युत की निर्बाध उपलब्धता, वाटर हार्वेस्टिंग जैसी सुविधाएं भी आधुनिक स्वरूप में होनी चाहिए। इसके अनुरूप ही रीको प्रदेश में औद्योगिक ढांचे के सर्वागीण विकास की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। राज्य सरकार के निर्देशों के तहत गत दो वर्षों में रीको द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं जिनमें 31 नवीन औद्योगिक क्षेत्रों के विकास हेतु 2861 करोड़ रुपये की स्वीकृतियां जारी की गई हैं। इसी तरह आगजनी से बचाव हेतु अलवर, उदयपुर, चुरू, जयपुर तथा कोटपुतली-बहरोड़ के कुल 7 औद्योगिक क्षेत्रों में अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। पूर्व में स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए 494.57 करोड़ रुपये, आधारभूत सुविधाओं के उन्नयन हेतु 382.38 करोड़ रुपये तथा औद्योगिक क्षेत्रों के विकास, विद्युतीकरण, हरित क्षेत्र विकास जैसे कई कार्यों में कुल 1085 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य आदेश जारी किए गए हैं। औद्योगिक क्षेत्रों मे अन्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु अतिरिक्त 234 करोड़ रुपये की स्वीकृतियां भी जारी की गईं।राजस्थान के सभी जिलों के उत्पादों को एक ही स्थान पर प्रदर्शित करने के लिए जयपुर में 19,880 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्रधानमंत्री एकता मॉल का निर्माण कार्य जारी है। राजस्थान पेट्रो जोन, बोरावास-कलावा (बालोतरा) में प्लग एंड प्ले फैक्ट्री शेड निर्माण हेतु 7 करोड़ रुपये के कार्यादेश जारी किए गए हैं तथा 6 अतिरिक्त शेड निर्माण के लिये 15 करोड़ रुपये के कार्य हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।जयपुर स्थित विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन हेतु रीको द्वारा 47 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस स्वीकृति के तहत सीमेंट कंक्रीट सडक़ों का निर्माण, पेव्ड शोल्डर का विकास, आरसीसी डिवाइडर निर्माण, श्रमिकों के लिए सुरक्षित पाथवे, विद्युत आपूर्ति हेतु भूमिगत पावर लाइन, 140 नई एलईडी स्ट्रीट लाइटें एवं 6 हाईमास्ट लाइटें लगवाने इत्यादि का कार्य किया जायेगा। अशोक शर्मा/ 4 बजे/ 8 दिसंबर 2025