जयपुर (ईएमएस)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर में कोटड़ा स्थित निर्माणाधीन सैटेलाइट हॉस्पिटल के भवन का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का आकलन किया।देवनानी ने निर्माणाधीन परिसर के विभिन्न हिस्सों का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर की चारदीवारी को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित एवं निर्माणित किया जाए तथा संपूर्ण निर्माण कार्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए।उन्होंने कहा कि निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री के उपयोग को हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। इससे भविष्य में अस्पताल भवन सुरक्षित, मजबूत एवं दीर्घकालीन उपयोग योग्य सिद्ध हो सकेगा। उन्होंने भवन निर्माण से संबंधित भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक विस्तृत योजना प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सैटेलाइट हॉस्पिटल के निर्माण से स्थानीय जनता को अत्याधुनिक एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकेंगी। उन्होंने मरीजों तथा उनके परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विश्राम के लिए समुचित स्थान की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब को तुरंत संज्ञान में लेकर सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इससे अस्पताल जल्द से जल्द आमजन को समर्पित किया जा सकेगा। अशोक शर्मा/ 4 बजे/ 8 दिसंबर 2025