राष्ट्रीय
07-Dec-2025


अहमदाबाद (ईएमएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को गलवान युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया, जिसमें गलवान घाटी संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति देने वाले 20 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।लेह आर्मी बेस पर आयोजित समारोह के दौरान उन्होंने कहा, हमारे सैनिकों की बहादुरी हम सभी के लिए प्रेरणा है। स्मारक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, तृतीय इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल अरिंदम साहा ने कहा, 14,500 फीट की ऊंचाई पर बना यह गलवान युद्ध स्मारक अपनी तरह का सबसे ऊंचा स्मारक है और राष्ट्रीय कृतज्ञता का एक शक्तिशाली प्रतीक है। सुबोध/०७-११-२०२५